पुलिस ने पकड़ा गोवंश से लदा कंटेनर, चालक ने सिपाही को काटा दांत
Deoria News - बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार में पुलिस ने एक कंटेनर से 27 गोवंश पकड़े। चालक ने दो सिपाहियों को काटकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कंटेनर में गोवंश बिहार भेजे जा रहे थे। कान्हा...

बरहज/कपरवार, हिन्दुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार के निकट पुलिस ने बुधवार को एक कंटेनर में लदे 27 गोवंश सहित चालक और खलासी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। चालक दो सिपाहियों को दांत से काट कर घायल कर भागा, लेकिन पुलिस कर्मियों से दौड़ाकर पकड़ लिया।
उग्रसेन सेतु के रास्ते कंटेनर पर लादकर पशु बरहज की तरफ जा रहे थे। कपरवार पुलिस चौकी पर जब कंटेनर नहीं रुका तो पुलिस ने उसका पीछा किया और इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह को दी। थाने से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रामजानकी मार्ग पर नौकटोला के निकट घेराबंदी कर दी। तब जाकर कंटेनर पकड़ा गया।। चालक व खलासी पुलिस से हाथापाई करने लगे। सिपाही दीपक यादव और राकेश पाल को चालक ने दांत से काट लिया। दर्द के चलते पुलिस कर्मियों का शिकंजा कमजोर पड़ा तो चालक ने भागने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हुआ। तलाशी के दौरान ट्रक में 27 अदद गोवंश मिले, जो ठूंस कर भरे गए थे। गोवंश बिहार भेजे जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कंटेनर में 27 गोवंश लदे है। चालक आपसाद पुत्र इस्तखार निवासी खौदपुरा जिला रामपुर के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। उसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज गया है। चालक ने बताया कि पशु रामपुर से बिहार जा रहे थे। गोवंश को कान्हा गौशाला ले जाया गया तो नपा ने क्षमता से अधिक पशु होने का हवाला देकर पशुओं को लेने से इंकार कर दिया। उच्चाधिकारियों से बात कर मझौलीराज भेजा गया है। घायल कांस्टेबल का इलाज कराया गया है। उन्हें हल्की चोट आई है।
प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कंचनलता ने बताया कि कान्हा गौशाला में क्षमता से अधिक पशु है। इसीलिए गोवंश को नहीं लिया गया। क्षमता से अधिक पशु होने पर उनकी उचित देखभाल नहीं हो पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।