बच्चे को बचाने में पोखर में गिरा वाहन, चालक घायल
राजापाकर। संवाद सूत्र बच्चे को बचाने में पोखर में गिरा वाहन, चालक घायलबच्चे को बचाने में पोखर में गिरा वाहन, चालक घायलबच्चे को बचाने में पोखर में गिरा वाहन, चालक घायलबच्चे को बचाने में पोखर में गिरा...

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत के गंगाजल गांव में पोखर के तट पर स्थित सड़क पर फरीदपुर से आ रही वाहन ने एक बच्चे को बचाने में पोखर में लुढ़क कर चली गई। जिससे गाड़ी के चालक सह मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी डांगर राय के पुत्र शिवचंद्र राय उर्फ रावण अपनी वाहन लेकर फरीदपुर गांव में किराये से अपने गांव बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी बीच गंगाजल पोखर पर फरीदपुर से आने के क्रम में बैकुंठपुर के पास से जा रहे एक बच्चे को बचाने में वाहन को दाहिने मोड़ा। इसी बीच गाड़ी का स्टेरिंग लॉक हो जाने के कारण फिर वह बायी तरफ वाहन को नहीं मोड़ सका और चार पांच बार पलटते हुए गहरे गंगाजल पोखर में जा गिरा। गनीमत रही कि पोखर में पानी कम था। नहीं तो कोई अनहोनी घटना घट सकती थी। स्थानीय ग्रामीण घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एवं गाड़ी से चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए राजापाकर स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति चिंताजनक देखकर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि वाहन चालक शिवचंद सिंह अंत्यंत निर्धन परिवार से आते हैं और गाड़ी चलाकर ही परिवार का भरण पोषण करते रहे हैं। वही उनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सिर में काफी चोट है और कई जगह गंभीर चोटें लगी है। अब इलाज के बाद ही पता चलेगा कि अब स्थिति कैसी है। राजापाकर-01-घायल चालक को उपचार के लिए ले जाते हुए ग्रामीण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।