Chittra Coal Mine Safety Inspection by Corporate Safety Board कोलियरी में शून्य दुर्घटना के तहत करना है कोयला उत्पादन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsChittra Coal Mine Safety Inspection by Corporate Safety Board

कोलियरी में शून्य दुर्घटना के तहत करना है कोयला उत्पादन

चितरा कोलियरी में बुधवार को कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों द्वारा खान सुरक्षा का निरीक्षण किया गया। आईएसओ के अधिकारियों ने विभिन्न खदानों का निरीक्षण कर सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 17 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
कोलियरी में शून्य दुर्घटना के तहत करना है कोयला उत्पादन

चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी में मुख्यालय से कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों द्वारा बुधवार को कोलियरी का खान सुरक्षा का निरीक्षण किया गया। उसमें दूसरे एरिया से आए आईएसओ के अधिकारियों व कॉरपोरेट लेवल सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने चितरा कोलियरी के विभिन्न खदानों का निरीक्षण कर सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके पूर्व निरीक्षण करने पहुंचे सभी अधिकारियों का स्वागत कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। साथ ही बैठक कर चितरा कोलियरी के संबंध में जानकारी भी ली गई। वहीं दूसरी ओरआईएसओ के अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में अधिकारी एमडी नायक, अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य ने निरीक्षण किया। साथ ही कॉरपोरेट लेवल सेफ्टी बोर्ड मेंबर सबे आलम, जीतन मंडल, विकास दत्ता, श्रीकांत सिंह, अनिल सिंह ने चितरा कोलियरी के अधिकारियों के साथ खून खदान, तुलसीडाबर खदान, आउट सोर्सिंग खदान आदि का निरीक्षण किया। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी ने बताया कि निरीक्षण करने आए अधिकारियों द्वारा कोलियरी के डिपार्टमेंटल कार्यों के साथ गिरजा खदान, तुलसी डाबर खदान, खून व दमगढ़ा में खनन कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा चितरा कोलियरी में कार्यरत शर्मा व एटीपीएल कंपनी द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों का भी निरीक्षण किया। कहा कि निरीक्षण कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है। निरीक्षण दौरान यह भी जांच किया जाता है कि पिछले वर्ष की तुलना में कितना सुधार हुआ है और आगे क्या क्या सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के पश्चात ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स दिया जाता है। कहा कि कोल इंडिया के नियमानुसार कोलियरी में शून्य दुर्घटना के तहत कोयला उत्पादन करना है। इसे मेंटेन रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। मौके पर कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद, खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, क्षेत्रीय अभियंता सिविल अभिजीत दास, अभियंता जगन्नाथ महतो, अभियंता राकेश रंजन, चिकित्सा अधिकारी विकास कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार समेत अन्य कोलियरी अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।