Shocking Incident Young Man Mutilated After Caught in Compromising Position with Girlfriend युवती के घर में पकड़े गए युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsShocking Incident Young Man Mutilated After Caught in Compromising Position with Girlfriend

युवती के घर में पकड़े गए युवक का प्राइवेट पार्ट काटा

Gorakhpur News - गुलरिहा में एक युवक को युवती के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। घरवालों ने उसकी पिटाई की और प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 17 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
युवती के घर में पकड़े गए युवक का प्राइवेट पार्ट काटा

गुलरिहा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके में युवती से मिलने उसके घर में घुसे युवक को आपत्तिजनक हालत में घरवालों ने पकड़ लिया। नाराज घरवालों ने पहले युवक की पिटाई की फिर सेविंग ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। खून से लथपथ युवक किसी तरह घर से बाहर आया और फिर आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक का गुप्तांग एक चौथाई कट गया है। युवती और युवक दोनों पक्षों से आई तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गुलरिहा क्षेत्र के एक युवक का पिछले पांच वर्षों से गांव की ही एक युवती से संबंध चल रहा है। दोनों एक ही जाति के हैं और युवक अक्सर छिपकर युवती से मिलने उसके घर जाता था। जब इसकी भनक युवती के घर वालों को लगी तो युवक को समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा कि बात नहीं बनी तो युवती का भाई कई दिनों से युवक को सबक सिखाने की योजना बना रहा था।

आरोप है कि मंगलवार रात युवती ने घर वालों के दबाव में युवक को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान युवती के घरवालों ने हमला कर दिया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उधर, युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि रात करीब डेढ़ बजे घर के सामने रहने वाला युवक छत के रास्ते कमरे में घुसकर जबरदस्ती करने लगा, बचाव में ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं, घायल युवक के पिता ने तहरीर में लिखा है कि मंगलवार की रात भूसा रखकर बेटा घर आ रहा था। जिसे लड़की के घरवाले मारते पीटते हुए अपने घर मे ले गए और हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट काट दिया।

कोट

पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।