गौना में ओवरफ्लो तालाब से ग्रामीण परेशान
Bagpat News - गौना गांव में तालाब के ओवरफ्लो के कारण चमरावल-धोली प्याऊ मार्ग पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तालाब की सफाई की मांग को लेकर...

गौना गांव में तालाब के ओवरफ्लो होने के चलते चमरावल-धोली प्याऊ मार्ग पर जलभराव की गंभीर समस्या बन गई है। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तालाब की जल्द सफाई कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब की सफाई पिछले एक साल से नहीं हुई है, जिस कारण पानी सड़कों पर फैल रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से परेशान होकर प्रदर्शन किया और तालाब की जल्द सफाई कराने की मांग की। प्रदर्शन में सौरभ वर्मा, रोहताश, रवि, जगदीश, चिंटू त्यागी, अर्जुन, मनोज, मोहित, संजीव, शिवेंद्र त्यागी, जोगिंदर, विक्रम, गौतम, प्रवीण यादव, शशिकला सहित कई लोग शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।