जिला स्कूल का टूटेगा जर्जर भवन, प्राचार्य आवास से हटेगा कब्जा
विभाग से आवंटित आवास में नहीं रहती हैं प्राचार्य, दूसरे स्कूल के प्राचार्य रह रहे

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला स्कूल के जर्जर हो चुके भवन तोड़े जाएंगे। साथ ही स्कूल परिसर में प्राचार्य के लिए उपलब्ध आवास पर दूसरे प्राचार्य के कब्जे को भी खाली कराया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही जिला शिक्षा विभाग एक्शन में दिखेगा। दरअसल, बुधवार को स्कूल निरीक्षण के दौरान डीईओ राजकुमार शर्मा जिला स्कूल पहुंचे थे। इस क्रम में उन्होंने देखा कि स्कूल में जिला कंप्यूटर सोसायटी की ओर से निर्धारित कंप्यूटर लैब बंद पड़ी थी। इसके अलावा स्कूल के पिछले हिस्से की चहारदीवारी भी टूटी हुई है। इन सभी मामलों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है।
आवास में दूसरे प्राचार्य के रहने की विभाग को सूचना नहीं
दरअसल, जिला स्कूल में प्राचार्य के लिए आवास उपलब्ध है। हालांकि उसमें जिला स्कूल की प्राचार्य डॉ. शतदल मंजरी नहीं रहती हैं। जबकि स्कूल परिसर में आवास की उपलब्धता के बावजूद वहां न रहकर वह होम अलाउंस ले रही हैं। जबकि इस आवास में दूसरे स्कूल के प्राचार्य रह रहे हैं, इसकी सूचना भी उन्होंने जिला शिक्षा विभाग को नहीं दी। इधर, विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिला स्कूल परिसर स्थित आवास पर नव स्थापित जिला स्कूल के प्राचार्य शरत चंद पांडे का कब्जा है। इतना ही नहीं, शरतचंद आरडीडीई कार्यालय से शिक्षा विभाग की योजना लेखा शाखा में पदस्थापित एक कर्मी को आवंटित आवास में भी रह रहे हैं। इस पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा को विद्यालय निरीक्षण के क्रम में मिली। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है।
दूसरे स्कूल के प्राचार्य से खाली कराया जाएगा आवास
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में यह जानकारी मिली है। विद्यालय परिसर स्थित आवास में रहने वाले दूसरे स्कूल के प्राचार्य से आवास खाली कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से आवंटित आवास का लाभ नहीं लेने की सूरत में हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है। इस पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी। साथ ही स्कूल के जर्जर भवनों को ध्वस्त कराया जाएगा। डीईओ ने बताया कि बुधवार को जिलेभर में कुल 43 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। सभी की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश स्कूल निरीक्षण कोषांग को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।