रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति पर भड़का संघ, बीडीओ का किया घेराव
Santkabir-nagar News - नाथनगर ब्लाक में रोजगार सेवकों ने साथी राम रूप की सेवा समाप्ति के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत कलान में उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे। बीडीओ से वार्ता के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला,...

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक पर बुधवार को जिले के विभिन्न ब्लाक से रोजगार सेवक इकट्ठा हुए। ग्राम पंचायत कलान में तैनात साथी के सेवा समाप्ति पर रोजगार सेवक भड़क गए। ब्लाक सभागार में बैठक कर आगे लड़ाई की रणनीति बनाई गई। इसके बाद नारेबाजी करते हुए बीडीओ का घेराव किया गया। कार्यमुक्त हुए रोजगार सेवक के बहाली की बात कही गई। बीडीओ से घण्टों वार्ता के बाद समाधान न निकलने के बाद रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारी जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।
ग्राम पंचायत कलान पर तैनात रोजगार सेवक राम रूप के खिलाफ प्रधान और ग्रामीण मुखर हुए। पंचायत सदस्य भी नाराज थे। आरोप था कि रोजगार सेवक कार्य के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। विकास कार्यों में अड़ंगा उत्पन्न कर रहा है। जिसको लेकर गत दिन पूर्व गांव के पंचायत भवन पर कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सात सदस्यों ने सर्वसम्मति से रोजगार सेवक को कार्य मुक्त करने का प्रस्ताव पास किया था। इसकी भनक जब संघ को हुई तो भड़क गया। बुधवार को जिला अध्यक्ष सन्तोष यादव, प्रदीप कुमार के नेतृव में जिले के ब्लाक के रोजगार सेवक नाथनगर ब्लाक पहुंचे। सभागार में बैठक कर साथी की बहाली की रणनीति बनाई। आपस में विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए रोजगार सेवक बाहर निकले। सीधे बीडीओ कार्यालय पहुंचे। खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र का घेराव करते हुए बहाली की बात कहते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि बहाली करने का अधिकार उनके पास नहीं है। ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनकर जिले के उच्चाधिकारियों के पास अनुमोदन के लिए गया है। इसके लिए वह हस्तक्षेप नहीं कर सकते है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री मान सिंह यादव, राम पाल, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य रोजगार सेवक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।