Shopkeeper Accuses Co-operative Department Officer of Arson in Civil Lines सहकारी संघ के अधिकारी पर लगाया आग लगाने का आरोप, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShopkeeper Accuses Co-operative Department Officer of Arson in Civil Lines

सहकारी संघ के अधिकारी पर लगाया आग लगाने का आरोप

Rampur News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने सहकारी विभाग के अधिकारी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। दुकानदार मो.अली ने कहा कि उनकी दुकान के सामान को जलाने के लिए आरोपियों ने आग लगाई। उन्हें पचास हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 17 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
सहकारी संघ के अधिकारी पर लगाया आग लगाने का आरोप

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक दुकानदार ने सहकारी विभाग संघ के अधिकारी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बंगला आजाद खां निवासी मो.अली ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि जिला सहकारी विकास संघ की दुकान में 50 वर्ष से किरायेदार है। उनकी दुकान के आगे पुराने कूलर की वांडिग, पुराने तिरपाल, ड्रम, प्लास्टिक का अन्य सामान रखा था। आरोप लगाया कि 16 अप्रैल को पड़ोस के दुकानदार ने फोन के जरिए सूचना दी कि किसी ने आग लगा दी है। जिस कारण सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस दौरान उन्होंने विकास संघ के अधिकारी और अन्य अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुकदमें वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार उनको पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है। बाद में थाने में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।