दबंगों ने बंधक बनाकर कराया बैनामा, मुकदमा
Gangapar News - होलागढ़। थाना क्षेत्र के शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा में एक गरीब महिला के बीमार पति

थाना क्षेत्र के शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा में एक गरीब महिला के बीमार पति को गांव के दबंगों ने अपहरण कर जमीन का बगैर पैसा दिए ही बैनामा करा लिया। घटना की जानकारी होलागढ़ पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने दबंगों के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने शिकायत पुलिस कमिश्नरेट पहुंचकर की तो होलागढ़ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा देवकली पत्नी बैजनाथ गरीब हैं और उनके कोई संतान भी नहीं है। 20 जुलाई 24 को गांव के विष्णु कांत मिश्रा, शिव नायक तिवारी एवं अन्य चार लोग बैजनाथ को सुबह उठा ले गए और तहसील ले जाकर पहला बैनामा करवा लिया। उसके बाद 29 अगस्त 2024 तक बैजनाथ को इन दबंगों ने अपने घर में रखा और दूसरा बैनामा भी कर लिया। किसी भी बैनामा में पार्टी द्वारा एक भी पैसा नहीं दिया गया। इस घटना की शिकायत देवकली ने होलागढ़ थाने पर तथा रजिस्ट्री विभाग और एसडीएम से किया लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत की, जिस पर होलागढ़ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।