Sewer Overflow Near Shyam Park Metro Station Causes Waterlogging and Trade Disruption श्याम पार्क मेट्रो के पास सीवर ओवरफ्लो, राहगीर परेशान, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSewer Overflow Near Shyam Park Metro Station Causes Waterlogging and Trade Disruption

श्याम पार्क मेट्रो के पास सीवर ओवरफ्लो, राहगीर परेशान

श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सीवर ओवरफ्लो होने से मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है। इससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों को परेशानी हो रही है। उन्होंने नगर निगम से समाधान की मांग की है, जबकि जलकल विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 17 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
श्याम पार्क मेट्रो के पास सीवर ओवरफ्लो, राहगीर परेशान

ट्रांस हिंडन। श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो होने से पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने जल्द समाधान की मांग की है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन के पास कई दिन से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। इस कारण मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भर गया है। ऐसे में ग्राहकों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वहीं, क्षेत्र में सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों का कहना है कि सीवर की सफाई को लेकर कई बार नगर निगम को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि गंदा पानी भरा होने से बीमारियों के फैलने की आशंका है। वहीं, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई कराकर समस्या दूर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।