तेज रफ्तार ट्रैक्टर तालाब में पलटा, युवक की मौत
Bahraich News - बहराइच के पयागपुर के पिपरा पदारथ गांव में एक युवक ट्रैक्टर से खेत जा रहा था, तभी उसकी स्टेयरिंग फेल हो गई और ट्रैक्टर तालाब में पलट गया। युवक पानी में दब गया और बाद में अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई।...

गेहूं मड़ाई को जा रहा था खेत,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
बहराइच, संवाददाता। पयागपुर के पिपरा पदारथ गांव में बुधवार रात खेतों में मड़ाई करने ट्रैक्टर से जा रहे युवक की स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई। तालाब में ट्रैक्टर पलट गया। काफी देर तक तालाब के पानी कीचड़ में दबा रहा। इससे युवक की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत उसे बाहर निकाला और अस्पताल लाए तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पयागपुर थाने के पिपरा पदारथ गांव निवासी रमन तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी बुधवार रात ट्रैक्टर लेकर खेत जाने को निकला था। खेत के खलिहान में काटकर लगाई गई गेहूं की फसल की मड़ाई होनी थी। गांव के बाहर स्थित तालाब के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट कर पानी में डूब गया। उसके नीचे रमन दब गया। हादसा होते ही गांव के लोग दौड़े। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया। इसी दौरान रमन की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।