बहराइच-बहन की ससुराल में रह रहा किशोर तालाब में डूबा, मौत
Bahraich News - बहराइच में एक किशोर, राजधर (13), अपने ननिहाल में मवेशियों को चराते समय तालाब में डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया और तैराकों ने शव को निकालने की कोशिश की। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...

बहराइच, संवाददाता। ननिहाल में रह रहा किशोर बुधवार शाम मवेशियों को चराने के दौरान तालाब में नहाते समय डूब कर लापता हो गया था। मशक्कत कर तैराकों ने उसका शव बरामद किया। ननिहाल व मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रिसिया थाने के आजाद नगर निवासी राजधर(13) पुत्र बाबू राम अपनी ननिहाल मोतीपुर थाने के मटेही बाजार में लगभग ढाई वर्ष से रह रहा था। वह वहीं पढ़ाई कर रहा था। बुधवार शाम स्कूल से छुट्टी होने पर ननिहाल आया। वह अन्य साथियों के साथ मवेशियों को चराने को गांव के बाहर तालाब किनारे गया था। इसी दौरान सभी साथी मवेशियों को चरता छोड़ तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान राजधर गहराई में चले जाने से डूबकर लापता हो गया। उसके साथियों के शोर पर लोग दौड़े। तैराक तालाब में उतारे। कड़ी मशक्कत कर तैराकों ने शव बरामद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।