पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च
Amroha News - बछरायूं/मंडी धनौरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकवाद का पुतला भी फूंका। भाजपा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकवाद का पुतला भी फूंका। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डा.शुभम शर्मा के नेतृत्व में मार्च कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। रामलीला मैदान पहुंचकर आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित आर्य, सुरेश सैनी, राहुल, शेख चिरागुद्दीन, कुशल पाल, सत्यम, चंद्रसेन, प्रवीण, अर्चित, राकेश आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भागीरथी देवी महाविद्यालय में भी आतंकी घटना पर विरोध जताया गया। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रबंधक राजेंद्र अग्रवाल, प्राचार्य डा.अभय कुमार, ममता अग्रवाल, अवनीश कुमार, संजय गुप्ता, अनिल सिरोही, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सनातन विश्व कल्याण मंच पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पिंकी रस्तोगी, अभिजीत, मोहित, विपिन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।