Massive Fire Engulfs Radium Shop in Dadhiyal Kashipur Road दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMassive Fire Engulfs Radium Shop in Dadhiyal Kashipur Road

दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

Rampur News - नगर पंचायत दढ़ियाल में काशीपुर रोड पर एक रेडियम की दुकान में बुधवार रात आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक और स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 25 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

नगर पंचायत दढ़ियाल में काशीपुर रोड स्थित एक रेडियम की दुकान है। जिसमें बुधवार देर रात अचानक से आग लग गई। जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। नगर में काशीपुर रोड स्थित यामीन एक रेडियम की दुकान चलाता है। बुधवार देर रात अचानक से दुकान में भीषण आग लग जाने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यामीन रोज की तरह बुधवार शाम को दुकान बंद करके गया था। उसके जाने के बाद देर रात लोगो ने उसकी दुकान से आग की लपटे निकलती देख चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर दुकान मालिक भी पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से दुकान के आगे बने नाले से बाल्टी भर कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। सूचना मिलने पर दढ़ियाल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेट को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेट की गाड़ी थाना टांडा कोतवाल ओंकार सिंह, तहसीलदार शिव कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए। ओर फायर ब्रिगेट बालों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक दुकान में रखा सभी समान जल कर राख हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।