निशुल्क नेत्र शिविर में पहुंचे 412 मरीज
Gangapar News - मांडा। मांडा रोड में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में कुल 412 मरीज पहुंचे। शिविर का
मांडा रोड में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में कुल 412 मरीज पहुंचे। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता इंद्रदेव राजू शुक्ला ने किया। शिविर में 300 मरीजों को चश्मा, तीन सौ पचास मरीजों को दवा और बीस मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रेफर किया गया। मांडा क्षेत्र के नहवाई गांव में भाजपा नेता आशुतोष तिवारी टिंकू द्वारा गुरुवार को आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डाक्टरों ने 412 नेत्र मरीजों का परीक्षण कर तीन सौ मरीजों को चश्मा, तीन सौ पचास मरीजों को निशुल्क दवा दिया। बीस मरीजों को जांचोपरांत मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चित्रकूट रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।