पटमदा में पत्थर के अवैध खनन में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज, एक हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर जब्त
जमशेदपुर में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ खनन टास्क फोर्स ने कार्रवाई की। पटमदा में छापेमारी के दौरान 50,000 सीएफटी बोल्डर और एक हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन जब्त की गई। इस मामले में...
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर खनन टास्क फोर्स के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में पटमदा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में खनन विभाग, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान मौजा सिसदा में अवैध रूप से पत्थर के अवैध खनन एवं भंडारण को पकड़ा गया। मौके से 50 हजार सीएफटी बोल्डर तथा टाटा हिटाची हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन को जब्त किया गया। उक्त मामले में संलिप्त व्यक्ति सुभाष शाही, जब्त वाहन के मालिक के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवं खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में खान निरीक्षक अरविंद उरांव के द्वारा पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विदित हो कि कोई भी व्यक्ति बिना खनन पट्टा या अनुज्ञप्ति के खनिज का उत्खनन एवं भंडारण नहीं कर सकता है। ऐसा करते पाये जाने पर सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।