गंगा के रेत में पहुंचते ही कार बनी आग का गोला
Gangapar News - गंगा के रेत में पहुंचते ही कार बनी आग का गोला मेजा। दोपहर दो बजे के लगभग सिरसा गंगाघाट के उस पार रेत में पहुंची कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोग ब

गुरुवार दोपहर दो बजे के लगभग सिरसा गंगाघाट के उस पार रेत में पहुंची कार में अचानक आग लग गई। कार सवार लोग बालू डाल कर आग पर नियंत्रण करने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग बुझ न सकी। बेकाबू आग देख लोग कार से दूर हो गए। सिरसा बाजार की ओर से कार सवार कुछ लोग पांटून पुल से उस पार जा रहे थे। कार सवार लोग पांटून पुल से उस पार बालू की रेत में पहुंचे तो वाहन से धुआं व आग उठता दिखाई दिया। ऐसा देख वाहन में रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। कार सवार वाहन से उतर दूर हो गए। पता चला है कि कार सवार सरायइनायत थाना के एक गांव जा रहे थे, जो सुबह किसी काम से मेजा के सिरसा गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।