Dr B R Ambedkar Jayanti Celebrated by Ambedkar Youth Club in Kabisa डॉ आंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समता मूलक समाज बना सकते हैं: अध्यक्ष, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDr B R Ambedkar Jayanti Celebrated by Ambedkar Youth Club in Kabisa

डॉ आंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समता मूलक समाज बना सकते हैं: अध्यक्ष

फोटो रमना एक: पुरस्कृत करती मुखिया स्वीटी वर्मा व अन्य आंबेडकर युवा क्लब कबिसा के तत्वावधान में गुरुवार शाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंब

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 17 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
डॉ आंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समता मूलक समाज बना सकते हैं: अध्यक्ष

रमना, प्रतिनिधि। आंबेडकर युवा क्लब कबिसा की ओर से गुरुवार की शाम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी और मुखिया स्वीटी वर्मा ने संयुक्त रूप से बाबा साहब और महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उक्त अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने वंचितों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया है। उनके विचारों को आत्मसात कर ही समता मूलक समाज के निर्माण किया जा सकता है। मुखिया ने कहा कि शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करो के उनके मूलमंत्र को जीवन में उतारकर ही हम बाबा साहब के सपनो को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान दुष्यंत कुमार, सत्येंद्र राम, प्रवेश राम और गायिका पूजा नायक शर्मा सहित स्थानीय बाल कलाकारों ने भी बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लाल बहादुर राम, अजय राम, संजय राम, बसंत राम, विजय राम, प्रभु राम, गोरख राम, बिंदु राम, दीनानाथ राम, सुजीत राम, सुनील राम, शंकर राम सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।