आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू न होने पर लोग नाराज
जाखणीधार के लामरीधार में 50 बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण पिछले 3 साल से रुका हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण 20 अप्रैल को बेमियादी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे। पूर्व विधायक धन...
जाखणीधार के लामरीधार में अधूरे पड़े 50 बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण इस स्थान पर शुरू करवाने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण 20 अप्रैल को बैठकर बेमियादी आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 साल से अस्पताल का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। लेकिन अब अस्पताल को दूसरे स्थान पर बनाने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू करना चिंता की बात है। गुरुवार को पूर्व विधायक धन सिंह नेगी के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लामरीधार में अधूरे पड़े आयुष अस्पताल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनवरी 2022 में 50 बेड के अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन सुरक्षा से लेकर अन्य कार्यो पर करीब चार करोड़ खर्च कर कार्य छोड़ दिया गया। पूर्व विधायक नेगी ने कहा कि 2021-22 में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 17 करोड़ 70 लाख की धनराशि से अस्पताल स्वीकृत हुआ था। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 7 जनवरी 2022 को अस्पताल के निर्माण कार्यों का वर्चुअली शुभारंभ किया था। लेकिन विधानसभा चुनाव निपटने के कुछ समय बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। कहा कि अब स्थानीय विधायक के निर्देश पर लामरीधार के बजाए दूसरे स्थान पर अस्पताल निर्माण के लिए भूमि चयन किया जा रहा है। जिसके विरोध में 20 अप्रैल को लामरीधार में स्थानीय लोग बड़ी बैठक कर बेमियादी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान विक्रम उनाल, कांतिराम, दर्शन लाल, कीर्ति कुमाईं, कमल सिंह नेगी, अनार चंद कुमाईं, विक्रम राणा, महावीर रावत, मानवेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।