ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल
किच्छा में एनएच-74 पर टोल प्लाजा के निकट ई-रिक्शा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में ई-रिक्शा चालक और बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में...

किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 पर टोल प्लाजा के निकट गुरुवार को ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक, एक सवारी और बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ई-रिक्शा चालक मत्युंजय निवासी चुकटी देवरिया सवारी बैठाकर किच्छा की ओर आ रहा था। जबकि बाइक पर सवार अनस पुत्र हसन रजा और समीर पुत्र फारुख निवासी ग्राम डंडिया बहेड़ी दूसरी दिशा में जा रहे थे। चुकटी देवरिया के सामने बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक मत्युंजय, बाइक सवार अनस और समीर व टुकटुक में बैठी सवारी घायल हो गई। सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गए। घायल मत्युंजय, अनस और समीर को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के परिजन उसे निजी चिकित्सालय ले गए। सीएचसी के चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।