तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तीन युवक घायल
Bahraich News - बहराइच में लखनऊ हाईवे पर वैदौरा गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। फरार चालक की तलाश जारी है।

बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के वैदौरा गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फखरपुर थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के वैदौरा गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार बौंड़ी थाने के नंदवल गांव निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र राम सूरत, 50 वर्षीय उदय प्रताप पुत्र राधेश्याम, राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।