RPF and GRP Crack Down on Mobile Thieves at Bhagalpur Station मोबाइल चोर को दबोचने के लिए सादे ड्रेस में जवान तैनात , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRPF and GRP Crack Down on Mobile Thieves at Bhagalpur Station

मोबाइल चोर को दबोचने के लिए सादे ड्रेस में जवान तैनात

यात्रियों के मोबाइल की लगातार चोरी की घटना के बाद निर्णय संदिग्ध लोगों को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल चोर को दबोचने के लिए सादे ड्रेस में जवान तैनात

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मोबाइल चोर पर नकेल कसने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने कमर कसी है। मोबाइल लेकर भागने और चकमा देकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले की पहचान जवान सादे ड्रेस में रहकर कर रहे हैं। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का काम किया जा रहा है। स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में बैठे संदिग्ध लोगों को भी देखने के साथ पूछताछ की जा रही है। इस तरह के मामलों को लेकर मुख्यालय स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। मोबाइल चोर के मुख्य सरगना की तलास की जा रही है। टीम मोबाइल चोर की निशानदेही पर लगातार नजर रख रही है। एक सप्ताह के दौरान आरपीएफ ने सिर्फ भागलपुर स्टेशन से तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जीआरपी थानाघ्यक्ष उमेश प्रसाद और आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि यात्रियों के साथ मोबाइल चोरी घटना को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की गश्ती बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।