Pharmacist Assaulted by Brokers at Mehandawal Community Health Center मेंहदावल सीएचसी पर दलालों ने ट्रेनी फार्मासिस्ट की कर दी पिटाई , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPharmacist Assaulted by Brokers at Mehandawal Community Health Center

मेंहदावल सीएचसी पर दलालों ने ट्रेनी फार्मासिस्ट की कर दी पिटाई

Santkabir-nagar News - मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे एक फार्मासिस्ट को दो दलालों ने मारपीट का शिकार बनाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों दीपेश और चंदन मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 17 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
मेंहदावल सीएचसी पर दलालों ने ट्रेनी फार्मासिस्ट की कर दी पिटाई

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण ले रहे फार्मासिस्ट के साथ दो दलालों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में है। पीड़ित ट्रेनी की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस को दिए तहरीर में मोगलहा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर निवासी कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र अरुण कुमार मिश्र ने लिखा है कि वह बतौर ट्रेनी फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल में अप्रेंटिस का कार्य कर रहे हैं। बीते सोमवार को दोपहर में अस्पताल पर चिकित्सक से मुलाकात करने गए थे। वहां पहले से ही दलाली का काम कर रहे दीपेश मिश्रा पुत्र हीरालाल व चंदन मिश्रा पुत्र कन्हैयालाल मिश्रा निवासी खजुरा कला थाना मेंहदावल मौजूद थे। चिकित्सक से जैसे ही हम दवा के सम्बन्ध में बात करने से बात करने जा रहे थे। दोनों हमें वहां से भगाने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट करते हुए गाली गलौज किया। जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल से दोनों फरार हो गए। इस पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दीपेश मिश्रा व चंदन मिश्रा के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इस बारे में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के अनुसार आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।