एक सप्ताह से झरिया की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई
- लोड बढ़ने से तार टूटने, ट्रांसफार्मर में खराबी आने की घटनाए बढ़ी- लोड बढ़ने से तार टूटने, ट्रांसफार्मर में खराबी आने की घटनाए बढ़ी -वारिश में तो घंट

झरिया। गर्मी में लोड बढ़ने या बारिश होने पर कहीं तार टूट रहे हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर में खराबी आ रही है तो कहीं फ्यूज उड़ रहे हैं। स्वीच जल रहे है। जिसके कारण बिजली घंटो बाधित रह रही है। गर्मी में बिजली गायब होने पर लोग परेशान हो जा रहे हैं। लोगों के अंदर अब बिजली विभाग के खिलाफ रोष उभरने लगा है। आठ अप्रैल को डीवीसी की ओर से 11 घंटे की बिजली कटौती की गई थी। सुबह 7:00 से शाम 6 :00 बजे तक बिजली नही थी। जैसे ही बिजली आई वैसे ही हमीद नगर में तार टूट गया। जिसके कारण काफी देर तक एक नंबर फीडर की बिजली सप्लाई ठप रही। उसके थोड़ी देर के बाद दो नंबर फीडर में डाकघर के पास तार टूट गया। जिसके कारण दो नंबर का फीडर की बिजली बंद करनी पड़ी। रात करीब 8:30 बजे बोरा पट्टी में तार टूट गया। तार टूटते ही भगदड़ मच गई। काफी देर तक बिजली बाधित रही। इसके बाद लक्ष्मीनिया मोड़ के पास तार टूटने के कारण दो नंबर फीडर को बंद रखना पड़ा। 9 अप्रैल की सुबह करीब 7:00 बजे झरिया सब्जी पट्टी गुप्ता बिल्डिंग के पास के ट्रांसफार्मर में लीड कट गया। जिसके कारण दो नंबर फीडर की बिजली आपूर्ति ठप रही। इसी तरह हर रोज फाल्अ आ रहे है। और बिजली गायब रह रही है। चार दिनों तक बारिश और आंधी से पूरा ईलाका 24 घंटे तक अंधेरे में रहा। अब तो रोज की घटनाएं हो गई है। बुधवार को मिनी आईटीआई के पास तार टूटने से घंटों बिजली ठप रही। फॉल्ट होने पर मरम्मती में समय लगता है। आरएमयू स्वीच नहीं रहने के कारण अधिकतर इलाके की बिजली काटनी पड़ रही है।
बताते चले कि झरिया शहरी क्षेत्र में एक नंबर और दो नंबर फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। करीब एक लाख से अधिक की आबादी दोनों फीडरों पर निर्भर है। यहां पुराने ट्रांसफार्मर है। सभी पर लोड अधिक है। तार भी अधिकतर इलाके में पुराने और जर्जर हैं। जिसके कारण लोड बढ़ते ही तार टूटने, ट्रांसफार्मर का लीड कटने, फ्यूज उड़ने, स्वीच खराब होने की घटनाएं हो रही है।
बिजली की चरमराई व्यवस्था पर धनबाद निर्माण झरिया के संयोजक व व्यवसायी उपेंद्र गुप्ता, श्रीकांत अंबष्ट, शिवचरण शर्मा ने कहा कि एक महीना पहले लगे ट्रांसफार्मर पर अभी लोड नहीं दिया गया। अगर लोड दे दिया गया होता तो इस क्षेत्र में तार टूटने की घटनाएं नहीं होती। तार टूटने से कभी भी हादसा हो सकता है। विभाग के अधिकारी फाइल भी निष्पादित नहीं कर रहे हैं। जनता हर तरह से परेशान है। बिजली भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा। कनीय विद्युत अभियंता सतीश कुमार के तकनीकी कार्य है। गर्मी में अचानक लोड बढ़ने व तेज हवा के कारण फाल्ट आ रहे है। फाल्ट होने पर तत्काल मरम्मत कार्य भी हो रहा है। लोगों को सहयोग करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।