Fake Maulvi Scams Farmers with Exorcism in Dhanghatta तंत्र-मंत्र के नाम पर मौलवी पर धनउगाही का आरोप, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFake Maulvi Scams Farmers with Exorcism in Dhanghatta

तंत्र-मंत्र के नाम पर मौलवी पर धनउगाही का आरोप

Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दुलहापार चौराहे पर किराए का कमरा लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 17 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
तंत्र-मंत्र के नाम पर मौलवी पर धनउगाही का आरोप

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के दुलहापार चौराहे पर किराए का कमरा लेकर एक मौलवी द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले किसान, गरीब, मजलूमों को बहला-फुसलाकर झांसा देते हुए दुआ, तावीज, गण्डा, तंत्र-मंत्र, भूत- प्रेत, जिन्नाद और सैतान आदि भगाने के नाम पर धनउगाही किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भाकियू के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट द्वारा पुलिस अधीक्षक को मौलवी के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर जांच कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

भाकियू के जिलाध्यक्ष ने एसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा धनघटा थाना क्षेत्र के दुलहापार चौराहे से 60 मीटर पूरब एक किराए का कमरा लिया गया है। उसी किराए के कमरे में मौलवी सादिक द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले आम जनमानस किसान, गरीब, मजलूमों को बहला-फुसलाकर झांसा देते हुए दुआ-तावीज और गण्डा बनाने, तंत्र-मंत्र के सहारे भूत-प्रेत, जिन्नाद और शैतान भगाने के नाम झाड़-फूक करते हुए बन्हउनी कर कानूनी अपराध किया जा रहा है। पत्र में भाकियू जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच कराकर कथित मौलवी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।