हेट स्पीच मामले में 19 अप्रैल को होगी बहस
Mau News - मऊ में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की सुनवाई नहीं हो सकी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाश के कारण अगली सुनवाई 19 अप्रैल को रखी गई है। आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में भी...

मऊ। हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बुधवार को पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण बहस नहीं हो सकी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की। साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में भी कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तिथि नियत की, जबकि विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की तरफ से कोर्ट में गैरहाजिरी को लेकर प्रार्थनापत्र दिया गया था। बीते विधानसभा क्षेत्र चुनाव के दौरान कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि विधान सभा चुनाव के दौरान इनके द्वारा हेट स्पीच के तहत अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी। हेट स्पीच मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से अभियोजन के साक्ष्य को लेकर आपत्ति दाखिल किया जा चुका है। बुधवार को मामले में बहस होनी थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण बहस नहीं हो सकी। एमपी/एमएलए के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तिथि नियत किया। उधर, कोतवाली क्षेत्र और थाना दक्षिण टोला के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।