डॉ गणेश विधि महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों का चयन
Gangapar News - सैदाबाद। क्षेत्र के बींदा गांव स्थित डॉ गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का
क्षेत्र के बींदा गांव स्थित डॉ गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश दिनेश कुमार गौतम द्वारा इंटर्नशिप के लिए 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। प्रथम दिवस न्यायाधीश दिनेश कुमार गौतम ने छात्रों को कानून के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। न्यायाधीश दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि न्यायालय में जाकर कानून के क्रियान्वन अदालत में हो रहे कार्य और कानून की सभी बारीक पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल कर अपने ज्ञान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। विभिन्न कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से कानून के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने ज्ञान को बढ़ाने का कार्य करेंगे। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अखिलेश तिवारी अधिवक्ता ने चयनित सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जब तक आप न्यायालय में जाकर वहां के कार्यों को नहीं जानेंगे तब तक आप स्वयं को या फिर समाज के किसी भी व्यक्ति को न्याय नहीं दिला सकते है। इंटर्नशिप प्रोग्राम 10 दिनों तक चलेगा जिसमें सम्मिलित सभी छात्र छात्राओं को ज्ञान के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वी शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।