बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने किया हमला, गंभीर घायल
Bahraich News - कैलाशपुरी से घर लौटते समय एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घायल युवक को एंबुलेंस से सुजौली पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मोतीपुर सीएचसी...

कैलाशपुरी से घर आ रहा था युवक, घायल को एंबुलेंस से लाया गया पीएचसी चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर रेफर किया सीएचसी
बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की कतर्निया रेंज के कैलाशपुरी बाजार से गुरुवार दोपहर में घर जा रहे बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें युवक घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से सुजौली पीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायल को मोतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग कतर्नियाघाट रेंज से सटे कैलाश नगर ढकिया गांव निवासी प्रकाश पुत्र आत्माराम अपनी बाइक से कैलाशपुरी बाजार गया था। कैलाशपुरी बाजार से वापस आते समय बाइक सवार प्रकाश के ऊपर अचानक घोसियाना मोड़ के आगे तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले को देख प्रकाश ने बाइक की रफ्तार बढ़ाई और किसी तरीके से अपनी जान बचाई। इस दौरान तेंदुए का पंजा उसके पैर पर लग गया। सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा अरविंद, वनरक्षक अब्दुल सलाम मौके पर पहुंचे। प्रकाश को इलाज को सुजौली पीएचसी ले गए। जहां पर उनका प्राथमिक इलाज किया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बनी हुई देख एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।