Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDeer Rescued from Village by Forest Department After Being Chased by Dogs
ग्रामीणों ने बचाई पहाडे की जान
Muzaffar-nagar News - बुधवार की शाम नूरनगर गांव में एक पहाडा जंगल से गांव में आ गया। कुत्तों ने उसे दौडाया, लेकिन गांव के निवासी इशु ने उसे बचाकर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने देर शाम उसे सुरक्षित स्थान पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 17 April 2025 02:36 AM

थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव में बुधवार की शाम जंगल से पहाडा आ गया। पहाडे को गांव में कुत्तों ने खूब दौडाया। गांव निवासी इशु ने कुत्तों से पहाडे को बचाकर वन विभाग को सूचना दी। देर शाम वन विभाग की टीम ने पहाडे के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन दरोगा देविन्दर सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में पहाडे जंगल से गांव की ओर आ जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।