गजरौला में होगी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, तैयारियों का खाका खींचा
Amroha News - गजरौला। जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में बुधवार को नगर में जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की बैठक हुई। तय हुआ कि खेल प्रतियोगिता

जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में बुधवार को नगर में जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की बैठक हुई। तय हुआ कि खेल प्रतियोगिता खेतान वर्ल्ड स्कूल में 26 अप्रैल को होगी। अध्यक्ष डा.जोगिंद्र सिंह ने बताया कि जिला योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन गत चार वर्षों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करता आ रहा है। इसी क्रम में चालू वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन खेतान वर्ल्ड स्कूल गजरौला में किया जा रहा है। इसमें जिले के सीबीएसई, माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तो भाग लेंगे ही, साथ ही सभी कैटेगरी में कोई भी योगासन खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक योगासन पेयर और रिदमिक योगासन पेयर की प्रतियोगिता होगी। 10 वर्ष से 55 वर्ष तक का कोई भी योगासन खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता है। सचिव नौबहार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले योगासन खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान जिला योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पुरुजीत सिंह व दीक्षा कौशिक, कोषाध्यक्ष कोमल चौधरी, संयुक्त सचिव सचिन चौधरी व पूनम शर्मा, गौरव धारीवाल, सचिन सिद्धू, राजकुमार सिंह, लोकेश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।