बेटियां पढ़ेंगी तो देश बढ़ेगा : हिंदुस्तानी
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर के गांव सिकंदरपुर में शिक्षाविद् कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने बेटियों की शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई। राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफल...

गढ़मुक्तेश्वर। बेटियों को शिक्षित किए बिना समाज का उत्थान और देश का खुशहाल होना संभव नहीं है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में शिक्षाविद् कवि राजकुमार हिंदुस्तानी ने घर-घर जाकर लोगों को अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने के प्रति जागरूक किया। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुके कई छात्र छात्रा भी मौजूद रहीं। संचालन कोच सुबोध यादव ने किया। राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजलि और नित्या ने कहा कि बेटियां राष्ट्र की शक्ति हैं, जिनका मनोबल बढ़ाना बेहद जरूरी है। विवेक शर्मा, देव यादव, प्रशांत, अमित, खुशी मावी, अंशिका, जीविका, तरु आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।