Tribute Ceremony for Late Sitaram Rungta Organized by Marwari Conference in Chaibasa चाईबासा:मनाया गया स्व० सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTribute Ceremony for Late Sitaram Rungta Organized by Marwari Conference in Chaibasa

चाईबासा:मनाया गया स्व० सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि

चाईबासा में मारवाड़ी सम्मेलन की शाखा द्वारा स्व० सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तरबूज़, आईसक्रीम शरबत और ठंडा पानी बांटा गया। शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 17 April 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
चाईबासा:मनाया गया स्व० सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि

चाईबासा। मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा सम्मेलन के पुर्व संरक्षक स्व० सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान तरबूज़, आईसक्रीम शरबत एवं ठण्डा पानी का का वितरण किया गया। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मुरारका इलेक्ट्रिक, कांग्रेस भवन चाईबासा में, कार्यक्रम में मुकुंद रुंगटा के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने कहा कि स्व० सीताराम रुंगटा ने शहर में कई कार्य सभी समाज के लाभ के लिए किये। विद्युत की व्यवस्था, कई शिक्षण संस्थाओं , जरुरत मंद लोगों के वैवाहिक कार्यक्रम इलाज में या अन्य ऐसे कई कार्य शहर में किए। शहर मे उन्हें नगरपिता भी कहते है। आज उनका परिवार पुरे तन मन धन से सभी का सहयोग उनके पद चिन्हों पर चलते हुए कर रहे है। कार्यक्रम में सलाहकार अनिल मुरारका, अध्यक्ष रमेश खिरवाल, सचिव रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल, अशोक विजयवर्गी, पवन चाण्डक, मनोज शर्मा, अनुप केडिया, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रमोद नेवटिया, शिव बजाज, अनुप जोशी, शिव जोशी, रितेश चिरानिया, प्रताप कटियार, जिला बीससुत्री सदस्य त्रिशानु राय, अजय बजाज, जवाहर लाल बानरा, राकेश पोद्दार, दीलीप कुमार, पिन्टु कुमार, पवन शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।