PM National Apprenticeship Fair on April 29 at Rudraprayag Industrial Training Institute 29 को लगेगा रुद्रप्रयाग में पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsPM National Apprenticeship Fair on April 29 at Rudraprayag Industrial Training Institute

29 को लगेगा रुद्रप्रयाग में पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग में आगामी 29 अप्रैल को पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 17 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
29 को लगेगा रुद्रप्रयाग में पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग में आगामी 29 अप्रैल को पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न उद्योगों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में कार्य करने के लिए प्रमुख कंपनियों के सम्मुख साक्षात्कार के लिए प्रस्तुत होना पड़ेगा ताकि छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किया जा सके। आईटीआई रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को संस्थान में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र एवं राज्य के विभिन्न उद्योगों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के सम्मुख साक्षात्कार के लिए प्रस्तुत होकर अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किया जाएगा। बताया कि एक निर्धारित अवधि तक अप्रेंटिस के रूप में ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्राप्त करने के साथ-साथ मानदेय के रूप में एक अच्छी निर्धारित धनराशि भी प्राप्त करेंगे। अप्रेंटिशप अवधि समाप्त होने के बाद भारत सरकार द्वारा संबंधित एक राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मेले में सभी प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते हैं जो आईटीआई, पॉलीटेक्निक, मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से उर्त्तीण हों। या फिर अंतिम वर्ष में शिक्षा ले रहे हों। इसके अलावा पांचवी, आठवीं, हाईस्कूल, इंटर, बीए, बीएसी, बी कॉम, बी फार्मा आदि में उर्त्तीण छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।