दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवायजरी, बताया कुछ उड़ानों के समय में क्यों हो सकता है बदलाव
- एडवायजरी के अनुसार कुछ उड़ानों के समय में बदलाव को छोड़ दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट के अन्य सभी ऑपरेशन्स और 3 रनवे निर्धारित समय के अनुसार काम करना जारी रखेंगे। हालांकि, कुछ उड़ानों के आगमन में देरी या कुछ समय इधर-उधर हो सकता है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। जिसके अनुसार आज शाम साढ़े चार बजे तक कुछ उड़ानों के आने में देरी हो सकती है, या फिर उनका समय कुछ एडजस्ट भी हो सकता है। इस एडवायजरी में बताया गया है कि हवाई अड्डे के आसपास हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण विमानों के आगमन के लिए आज (गुरुवार को) दिन में 1230 IST से लेकर शाम 1630 IST बजे तक अंतर्राष्ट्रीय और नियामक प्रोटोकॉल के अनुसार एयर ट्रैफ़िक फ़्लो मैनेजमेंट (ATFM) उपायों को लागू किया गया है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
एडवायजरी के अनुसार कुछ उड़ानों के समय में बदलाव को छोड़ इस दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट के अन्य सभी ऑपरेशन्स और 3 रनवे निर्धारित समय के अनुसार काम करना जारी रखेंगे। हालांकि, कुछ उड़ानों के आगमन में देरी या कुछ समय इधर-उधर हो सकता है।
DIAL ने कहा 'किसी भी संभावित व्यवधान को कम करने के लिए हम सभी हितधारकों के साथ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाइट शेड्यूल के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें।'
एडवायजरी के अंत में लोगों से माफी मांगते हुए कहा गया, 'हमारी वजह से हुई किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से खेद है और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं।'
इससे पहले बुधवार रात को जारी एडवायजरी में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को बताया गया था कि ब्लूस्मार्ट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हालांकि एडवायजरी के अनुसार, एयरपोर्ट पर पर्याप्त कैब और टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं जिनमें ओला, उबर, मेगा, मेरु, ब्लैक एंड येलो टैक्सी और कारजोनरेंट की सेवाएं शामिल हैं, जो टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 दोनों से संचालित होती हैं।
इस एडवायजरी के मुताबिक यात्री निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए टर्मिनल 3 के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो और टर्मिनल 1 के लिए दिल्ली मेट्रो मैजेंटा लाइन का भी लाभ उठा सकते हैं। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।'