Kedarnath Yatra Preparations Intensify Ahead of May 2 Opening बीकेटीसी का एडवांस दल आज होगा केदारनाथ रवाना, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Preparations Intensify Ahead of May 2 Opening

बीकेटीसी का एडवांस दल आज होगा केदारनाथ रवाना

- दल में इंजीनियर, विद्युत कर्मी सहित कुल 18 सदस्य शामिल रुद्रप्रयाग, संवाददाता। आगामी 2

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 17 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
बीकेटीसी का एडवांस दल आज होगा केदारनाथ रवाना

आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर अब तैयारियां तेज होने लगी है। बदरी-केदार मंदिर समिति का 18 सदस्यीय एडवांस दल शुक्रवार को केदारनाथ रवाना होगा। ऊखीमठ से जाने वाले एडवांस दल में इंजीनियर, विद्युत, भंडारण और अन्य व्यवस्थाएं देखने वाले शामिल हैं। हर साल की तरह इस बार भी केदारनाथ धाम में मंदिर के साथ ही अपनी तैयारियों को बेहतर करने के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति का एडवांस दल केदारनाथ रवाना होगा। शुक्रवार को दल के सदस्य ऊखीमठ से प्रस्थान कर गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां यात्रा को लेकर समिति कर्मी अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे। 2 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोले जाने हैं, ऐसे में धाम में अपनी तैयारियों को यात्रा से पूर्व बेहतर करने के लिए एडवांस कर्मी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इनमें करीब 6 बीकेटीसी कार्मिक हैं जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर शामिल हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि शुक्रवार को 18 सदस्यीय दल केदारनाथ धाम रवाना होगी। दल के पास पर्याप्त खाद्यान और अन्य जरूरी साधन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि यात्रा शुरू होने तक केदारनाथ में सभी तैयारियां पूरी की जा सके। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर की सफाई, विद्युत और पानी की सप्लाई सहित कई व्यवस्थाओं को बहाल करना प्राथमिकता होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।