Union Bank Opens New Branch in Delapeer Mandi for Farmers and Traders डेलापीर मंडी में किसानों के लिए खुली यूनियन बैंक की नई शाखा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsUnion Bank Opens New Branch in Delapeer Mandi for Farmers and Traders

डेलापीर मंडी में किसानों के लिए खुली यूनियन बैंक की नई शाखा

Bareily News - बरेली में डेलापीर मंडी में किसानों और आढ़तियों के लिए यूनियन बैंक की नई शाखा खोली गई है। यह शाखा मंडी से जुड़े किसानों और व्यापारियों के लिए सेवाएं प्रदान करेगी। इसके साथ ही, शबरी कैंटीन भी खोली गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 17 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
डेलापीर मंडी में किसानों के लिए खुली यूनियन बैंक की नई शाखा

बरेली। डेलापीर मंडी में किसानों और आढ़तियों के लिए यूनियन बैंक की नई शाखा खोली गई है। गुरुवार को इस शाखा का उद्घाटन डीएम रविंद्र कुमार और मंडी सचिव संतोष यादव ने किया। यह शाखा मंडी के आढ़तियों एवं मंडी से संबंधित किसानों, राइस मिल, दाल मिल एवं कृषि से जुड़े उद्योगों के लिए विशेष रूप से सेवा प्रदान करेगी। मंडी सचिव ने बताया कि यूनियन बैंक की शाखा मंडी के दैनिक लेनदेन को सुगम बनाएगी। बैंक द्वारा फल एवं सब्जी मंडी में भी एक रिसाइकलर मशीन प्रस्तावित है, जिससे मंडी के व्यापारी 24 घंटे पैसों की जमा व निकासी कर सकते हैं। बैंक की यह शाखा मंडी से जुड़े किसानों तथा व्यापारियों के लिए एक वन स्टॉप सेंटर की तरह कार्य करेगी।

शबरी कैंटीन का भी किया गया उद्घाटन

डेलापीर पीर मंडी में बाहर से आने वाले किसानों और आढ़तियों के लिए शबरी कैंटीन का भी उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस कैंटीन में किसानों को भोजन की थाली ₹25 में और चाय ₹4 रुपये में मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।