Hospital Security Threat Broken Walls at CHC Ramnagar Lead to Frequent Thefts अस्पताल की चारदीवारी टूटी, चोरी का खतरा बढ़ा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHospital Security Threat Broken Walls at CHC Ramnagar Lead to Frequent Thefts

अस्पताल की चारदीवारी टूटी, चोरी का खतरा बढ़ा

Gangapar News - उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी रामनगर परिसर की चारदीवारी वर्षों पूर्व से अनेक जगह टूटी हुई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 17 April 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल की चारदीवारी टूटी, चोरी का खतरा बढ़ा

सीएचसी रामनगर परिसर की चारदीवारी वर्षों पूर्व से अनेक जगह टूटी हुई है। जिससे बाहरी और अनाधिकृत व्यक्तियों का हर समय अस्पताल कॉलोनी तथा अस्पताल परिसर में आना जाना लगा रहता है। जिससे अस्पताल परिसर और कालोनी में हमेशा चोरी का खतरा बना रहता है। इस बारे में सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अस्पताल की टूटी हुई चारदीवारी को दुरुस्त कराने की मांग की गयी। वर्षों बीत जाने के बावजूद भी अस्पताल की टूटी हुई चारदीवारी का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया,जिसके कारण हमेशा अस्पताल में चोरी का खतरा बना रहता है। अस्पताल की टूटी हुई चारदीवारी से चोरी होने के भय से सहमे अस्पताल कॉलोनी में निवास करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमला नेहरू,साबिर अली,असर्फी देवी तथा एएनएम रीता राय,प्रीती,केतकी वर्मा,शोभा सिंह,प्रियंका तथा फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह,देव कुमार प्रजापति और डॉ. दुष्यंत सिंह,फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह,टीपी ओझा,देव कुमार प्रजापति सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि अस्पताल की टूटी हुई चहारदीवारी से कभी भी चोरी जैसी बड़ी घटना हो सकती है। टूटी चहारदीवारी से भयभीत स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान बाहर रहने पर हमेशा चोरी का डर बना रहता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि एक माह पूर्व अस्पताल के शिव मंदिर में लगातार चार बार चोरी हो चुकी है,जिससे अवांछनीय तत्व एवं चोरों के हौसले बुलंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।