सीएम युवा उद्यमी योजना में हर माह सभी बैंक न्यूनतम दें पांच लोन
Bulandsehar News - -सीडीओ ने समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश-सीडीओ ने समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश-सीडीओ ने समीक्षा बैठक में बैंक अधिक

सीएम युवा उद्यमी योजना में हर माह सभी बैंक न्यूनतम दें पांच लोन अवश्य दें। योजना को सफल बनाने में सभी बैंक शाखाएं भरपूर सहयोग करें। इसमें किभी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। इसका बात का विशेष ध्यान रखें। एलडीएम खुद इसकी मॉनीटरिंग करें। यह निर्देश सीडीओ कुलदीप मीना ने गुरुवार को विकास भवन में आयातिज समीक्षा बैठक में बैंक के अधिकारियों को दिए। वह यहीं नही रूके। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को तत्काल निर्धारित समय पर निस्तारित किया जाए। कोई भी आवेदन पत्र लंबित न रहे। इस बात का भी ध्यान रखा जाए। योजना की अधिक से अधिक प्रगति बढाई जाए। सीडीओ ने जोर देते हुए कहा कि सीएम युवा उद्यमी योजना मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिले यह शासन की मंशा है। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।