मेडिकल कॉलेज में हीमोफीलिया दिवस मनाया
Pilibhit News - स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विश्व हीमोफीलिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने समय पर निदान और सामाजिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। सीएमओ डॉ. आलोक...

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल में विश्व हीमोफीलिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि समय पर निदान, उचित इलाज और मरीजों के लिए सामाजिक सहयोग हर हाल में जरूरी है। डॉ संगीता ने बताया की इस दिशा में संजय गांधी पीजीआई में प्रयास किए जा रहे हैं कि यहां जिले में ही रक्त अवयव उपलब्ध करया जा सके। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से रक्त संबंधी रोगों के प्रति जनसमुदाय में समझ बढ़ती है और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है। सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स और क्रायोप्रेसिपिटेट्स उपलब्ध हैं। जिससे आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को तुरंत सहायता प्रदान की जा सकती है। सीएमएस डॉ. राजेश कुमार, समाजसेवी अमृत लाल, पदमा चंद्रा ने भी विचार रखे। इस मौके पर अस्पताल का संपूर्ण चिकित्सा एवं गैर-चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहा। विभिन्न विभागों से आए मरीजों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और हीमोफीलिया से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।