Heatwave Awareness Red Cross Educates School Children on Heat Safety बारह बजे से तीन बजे तक कम ही निकले धूप में, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHeatwave Awareness Red Cross Educates School Children on Heat Safety

बारह बजे से तीन बजे तक कम ही निकले धूप में

Pilibhit News - गर्मी के मौसम में लू से बचने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती के बच्चों को जागरूक किया। बच्चों को गर्मी में कम बाहर निकलने, हल्का खाना खाने, सूती कपड़े पहनने और अधिक पानी पीने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
बारह बजे से तीन बजे तक कम ही निकले धूप में

गर्मी के इस मौसम में लू से कैसे बचा जाए। इसको लेकर स्कूल के बच्चों को रेडक्रास सोसायटी की ओर से जागरुक किया जा रहा। सोसायटी की ओर से बच्चों को कई तरह की जानकारी दी जा रही है। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा की ओर से प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में बच्चों को हीट बेब के बारे में जानकारी दी गई। समिति के जिला अवैतनिक सचिव कौशलेंद्र भदोरिया ने बताया प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में अध्यक्ष/जिलाधिकारी के निर्देशन में बच्चों को हीट बेब के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया गर्मी में कम से कम निकले तथा दोपहर में 12 से 3 बजे तक का समय जितना हो सके उतना गर्मी से और धूप से दूर रहे। बताया गया कि समय पर निरंतर मटके का पानी पीते रहे, हल्का खाना खाएं, सूती और हल्के रंग के कपड़े पहने। जब भी धूप में जाएं अपना सर ढक कर जाएं। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए। संस्था के द्वारा विद्यालय को ओआरएस के पैकेट भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही विद्यालय में बच्चों को पुस्तके भी दी गई। कार्यक्रम में जिला अवैतनिक सचिव कौशलेंद्र भदोरिया, विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्य रोहित मिश्रा समेत पूरा स्टाफ और बच्चे उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।