Five Accused in Fatal Attack on Dalit Family in Gayghat Village गायघाट गांव में जानलेवा हमले में दो महिलाओं सहित तीन घायल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFive Accused in Fatal Attack on Dalit Family in Gayghat Village

गायघाट गांव में जानलेवा हमले में दो महिलाओं सहित तीन घायल

गायघाट गांव में एक महादलित परिवार पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। हमलावरों ने घर में रखे आभूषण और नकद लूट लिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद परिवार के लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 17 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
गायघाट गांव में जानलेवा हमले में दो महिलाओं सहित तीन घायल

दो धराए पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है घर में रखे आभूषण के साथ नगद रुपया भी लूट ले गए ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। गायघाट गांव में नामजद आरोपियों के जानलेवा हमले में एक महादलित परिवार की दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बक्सर रेफर किया गया है। इस मामले में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गायघाट गांव की चंदा कुमारी, पिता लाल बहादुर पासवान द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह अपने माता-पिता व भाई बहनों के साथ दिन में घर पर बैठी थी। तभी, गांव के ही नामजद आरोपी लाठी डंडे व लोहे के राँड के साथ एकाएक घर पर आ धमके व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जानलेवा हमला कर जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में उसके अलावा उसके पिता लाल बहादुर पासवान और बहन गुड्डन कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी का सिर फट गया तो किसी का हाथ टूट गया। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि नामजद आरोपियों ने जाते-जाते भाई की शादी के लिए घर में रखे आभूषण तथा नगद रुपया भी लूट ले गए तथा कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। इसके बाद घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को सदर अस्पताल बक्सर रेफर दिया गया। इस मामले में चंदा कुमारी द्वारा गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद महादलित परिवार के लोग अभी भी काफी डरे सहमे नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।