Noida GST Amnesty Scheme Apply by June 30 for Pending GST Payments बकाया जीएसटी जमा करने वालों को 30 जून तक करना है आवेदन, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida GST Amnesty Scheme Apply by June 30 for Pending GST Payments

बकाया जीएसटी जमा करने वालों को 30 जून तक करना है आवेदन

नोएडा में एमनेस्टी योजना के तहत बकाया जीएसटी जमा करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है। 31 मार्च 2025 तक पैसे जमा करने वाले कारोबारी ही आवेदन कर सकते हैं। अपर आयुक्त चांदनी सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
बकाया जीएसटी जमा करने वालों को 30 जून तक करना है आवेदन

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। एमनेस्टी योजना के तहत बकाया जीएसटी जमा करने वाले आवेदकों को 30 जून तक आवेदन करना है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा। राज्य जीएसटी गौतमबुद्ध नगर के अनुसार कोई पात्र जीएसटी-पंजीकृत करदाता धारा 128ए के तहत एमनेस्टी योजना के लिए आवेदन करना चाहता है , तो उसे 30 जून 2025 तक या उससे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा।

इनमें वहीं कारोबारी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 31 मार्च 2025 तक एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत पैसा जमा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हर कारोबारी का जीएसटी के बो वेवपोर्टल पर पंजीकरण है। कारोबारी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगइन करके आवेदन कर सकता है।

अपर आयुक्त राज्यकर गौतमबुद्ध नगर चांदनी सिंह ने कहा कि पैसा जमा कर चुके हर कारोबारी के लिए आवेदन जमा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर कारोबारी आवेदन कर चुके हैं। कुछ ही कारोबारी बचे हैं, जो अंतिम तारीख से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि इसके जरिए ही विभाग को पता लगेगा कि कारोबारी ने योजना के तहत बकाया जीएसटी जमा किया है। इस योजना में वर्ष 2017-2020 के दौरान ब्याज और जुर्माने को समाप्त करते हुए सिर्फ बकाया जीएसटी जमा करने की सरकार ने कारोबारियों को सुविधा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।