बिंदुखत्ता को राजस्व गांव की मांग के लिए नेता प्रतिपक्ष से मिले ग्रामीण
लालकुआं के ग्रामीणों ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्य सचिव से बात कर जल्द कार्रवाई का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को जानबूझकर...

लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को लेकर ग्रामीण गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिले। ग्रामीणों ने मामले में सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार इस संवेदनशील और जनभावनाओं से जुड़े मुद्दे की जानबूझकर अनदेखी कर रही है। आर्य ने बताया कि उन्होंने स्वयं और धारचूला के विधायक हरीश धामी ने विधानसभा में बिंदुखत्ता का मुद्दा उठाया था। सत्तारूढ़ दल के विधायक महंत दिलीप रावत ने भी अपने वक्तव्य में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने की पैरवी की थी। इसके बावजूद सचिवालय में लंबित पत्रावली पर कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं की गई है। यशपाल आर्य ने नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन से दूरभाष पर वार्ता की और सचिवालय में लंबित फाइल को नियमों के तहत शीघ्र निस्तारित करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में सचिव भुवन चंद भट्ट, उमेश चंद्र भट्ट एवं कविराज धामी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।