रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना
खटीमा में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। सुबह 5 बजे से तेज बारिश के बाद कई बार बारिश हुई। इससे गेहूं की फसल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कटाई में एक हफ्ते का समय बढ़ सकता है। किसान अब...

खटीमा। रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। सुबह 5 बजे से हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार को रुक-रुक कर कई बार बारिश हुई। इससे लोगों को तेजी से बढ़ती गर्मी से राहत मिली। बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन गेहूं काटने में अब एक हफ्ते का और समय बढ़ सकता है। गेहूं की फसल सूखने के बाद ही किसान अब गेहूं काटेंगे। वहीं जिन लोगों ने गेहूं काट दिया था, उनके लिए बारिश होने से खाली हुए खेत की जुताई में आसानी हो गई है। धान की फसल से पहले बहुत से किसान सब्जी उगाने के काम में जुट गए हैं। तुरई, लौकी, भिंडी की फसल तीन माह में अच्छी फसल लेने के बाद धान की पौध बोई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।