Annual Sports Competition at SN Sen Girls College Celebrates Ambedkar Jayanti माला बनाने में प्राचार्य प्रो. सुमन बनीं विजेता, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAnnual Sports Competition at SN Sen Girls College Celebrates Ambedkar Jayanti

माला बनाने में प्राचार्य प्रो. सुमन बनीं विजेता

Kanpur News - माला बनाने में प्राचार्य प्रो. सुमन बनीं विजेता माला बनाने में प्राचार्य प्रो. सुमन बनीं विजेता माला बनाने में प्राचार्य प्रो. सुमन बनीं विजेता

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
माला बनाने में प्राचार्य प्रो. सुमन बनीं विजेता

कानपुर। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में गुरुवार को आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉल इन द बास्केट प्रतियोगिता में बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. सपना राय प्रथम, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. निशा वर्मा द्वितीय और इतिहास विभाग की प्रो. श्वेता रानी तृतीय स्थान पर रहीं। चेस प्रतियोगिता में अदिति ओझा प्रथम, दिव्यांशी शर्मा द्वितीय और अदिति सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। पजल में प्रथम महविश और द्वितीय स्थान पर मुस्कान रहीं। कैरम में निशि राठौड़ ने पहला, रिया ने दूसरा और अदिति ओझा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्रॉस कंट्री रेस में स्वाति नट प्रथम, चांदनी द्वितीय और कुमकुम तृतीय स्थान पर रहीं। माला बनाने की प्रतियोगिता में प्राचार्य प्रो. सुमन विजेता और कोषाध्यक्ष दीपा सेन उपविजेता बनीं। सभी विजेता छात्राओं और शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोपाल शर्मा, सचिव पीके सेन, अध्यक्ष पीके मिश्रा, प्रो. प्रीति पांडेय, प्रो. चित्रा सिंह तोमर, प्रो. रोली मिश्रा, डॉ. कोमल, प्रीति यादव, डॉ. पूजा यादव, डॉ. प्रीती सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।