Gang Threatens Watchman with Knife Over Old Grudge in Pipri Village चौकीदार को दबंगों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की दी धमकी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGang Threatens Watchman with Knife Over Old Grudge in Pipri Village

चौकीदार को दबंगों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की दी धमकी

Kausambi News - पिपरी थाने के गिरिया खालसा गांव में बुधवार रात दो दबंग भाइयों ने चौकीदार को पुरानी रंजिश को लेकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। चौकीदार ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 17 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
चौकीदार को दबंगों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की दी धमकी

पिपरी थाने के गिरिया खालसा गांव में बुधवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दबंग भाइयों ने चौकीदार को चाकू दिखा कर जान से मार डालने की धमकी दी है। पीड़ित चौकीदार ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गिरिया खालसा गांव निवासी अर्जुन पड़ोसी गांव चलौली निवासी एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि बुधवार रात वह निर्माणाधीन मकान के लिए रखी गई सरिया और सीमेंट की रखवाली करने के लिए गया था। रात में उसके गांव के दबंग भाई वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। अर्जुन के विरोध करने पर दबंग चाकू निकाल कर मार डालने की धमकी देने लगे। शोर मचाने पर लोगों को आता देख दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित चौकीदार ने थाने जाकर सगे भाइयों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।