तेंदुए पर वार करने के वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट मांगी
Pilibhit News - हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक तेंदुए पर धारदार कुल्हाड़ी से वार किया जा रहा था। तेंदुए की मौत के बाद जांच टीम ने आरोपी युवक की पहचान की है, लेकिन वह अब तक टीम के हाथ नहीं आया है। डीएफओ...

पिछले दिनों रेस्क्यू करने के दौरान तेंदुए पर धारदार कुल्हाड़ी से वार किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। तेंदुए की मौत के बाद अज्ञात पर केस काटने के बाद जांच टीम ने ढेरम मडरिया के आरोपी युवक की जानकारी पता की थी। पर अब तक आरोपी ग्रामीण टीम को नहीं मिल सका। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि जांच टीम अपनी जांच कर रही है। रिपोर्ट मांगी गई है। कुल्हाड़ी से वार करने के वीडियो के मामले में ग्रामीण को ट्रेस कर लिया गया था। साथ ही बाकी जो वन कर्मी आसपास थे उनके बारे में भी जानकारी हो चुकी थी। पर अब तक जांच पूरी नहीं हुई है। जांच में जो तथ्य मिलेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।