BJP Meeting in Pirouncha Prepares for Prime Minister s Rally in Madhubani गायघाट से दस हजार लोग पीएम की सभा में जाएंगे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBJP Meeting in Pirouncha Prepares for Prime Minister s Rally in Madhubani

गायघाट से दस हजार लोग पीएम की सभा में जाएंगे

गायघाट में भाजपा की बैठक हुई, जिसमें 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के बिदेश्वर स्थान पर होने वाली प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी पर चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं से ईमानदारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
गायघाट से दस हजार लोग पीएम की सभा में जाएंगे

गायघाट‌, एक संवाददाता। पिरौंछा में गुरुवार को भाजपा की एक बैठक हुई। इसमें मधुबनी जिले के बिदेश्वर स्थान में 24 अप्रैल को आयोजित प्रधानमंत्री की सभा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने सभी नेता व कार्यकर्ताओं से पूरी ईमानदारी के साथ मोदी की सभा की तैयारी में लगने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि गायघाट विधानसभा से दस हजार लोग सभा में जाएंगे। इस मौके पर भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, जयप्रकाश गामी, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, वरिष्ठ नेता विजय कुंवर, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पूर्व मुखिया मनीष भारद्वाज, शशांक शेखर चौहान, जिला मंत्री बिकाऊ यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार व संजागर सहनी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।