सीआईएससफ अग्निशमन दस्ता ने विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया
सिमरिया धाम में राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह-2025 के अवसर पर बरौनी एनटीपीसी की सीआईएसएफ अग्निशमन इकाई ने विभिन्न विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। छात्रों को आग के कारण,...

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह-2025 के अवसर पर बरौनी एनटीपीसी की सीआईएसएफ अग्निशमन इकाई के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28 बरौनी में अग्नि सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इससे पहले बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट व पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा अग्नि भाष्कर दास एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को आग लगने के कारण, आग के विभिन्न वर्गीकरण एवं उसे बुझाने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशर के प्रयोग की विधि भी व्यावहारिक रूप से समझाई गई। साथ ही, अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन कर उनके उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला। अग्निशमन दस्ता द्वारा फायर टेण्डर से मॉनिटर द्वारा पानी छोड़ने की प्रक्रिया भी विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी फायर एक्सटिंग्यूशर चलाकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। केन्द्रीय विद्यालय गढ़हरा में इस जागरूकता कार्यक्रम में कुल 922 विद्यार्थी, 10 शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट में 650 विद्यार्थी, 10 शिक्षक एवं 8 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इसके अलावे 17 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28 बरौनी में आयोजित कार्यक्रम में 957 विद्यार्थी एवं 33 शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा एनटीपीसी बरौनी की अग्निशमन टीम को विद्यार्थियों में सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी कमांडर अग्नि ने सभी विद्यार्थियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी एवं ऐसी किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराए बिना त्वरित व सुरक्षित कदम उठाने की सीख दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।