गांवों की पेयजल समस्या 25 तक दूर करने का आश्वासन
बेतालघाट ब्लॉक की शिप्रा नदी में पेयजल पंपिंग योजना से कुछ गांवों में पानी नहीं पहुँच रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की और 25 अप्रैल तक पानी की आपूर्ति का आश्वासन मिला। अधिकारियों ने जल...

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक की शिप्रा नदी में बनी पेयजल पंपिंग योजना से कुछ गांवों में पानी नहीं पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने गुरुवार को राइंका गरजोली में बैठक की। जोग्याड़ी, बमटाना, धौणा, फल्यानी के ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि योजना बनने के बाद उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है, इसके चलते रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने जोग्याड़ी को पानी आपूर्ति के लिए बनाए पेयजल टैंक का निरीक्षण करने के बाद पेयजल लाइन की कमियों को दूर कर ग्रामीणों को 25 अप्रैल तक पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया। पेयजल निगम रामनगर के एई आरएस पवार ने बताया कि पेयजल का दुरपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से नियमित प्रगति रिपोर्ट देने को कहा है। यहां जल संस्थान के एई दलीप सिंह बिष्ट, जेई गिरीश खंडूरी, बीडीसी सदस्य जेडी कत्यूरा, विनोद ढौंडियाल, बारगल ग्राम सभा के प्रशासक त्रिभुवन पाठक, हरीश गिरी, भाष्कर गजरौला मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।